अगर आप वोडाफ़ोन यूजर है ,तो ये न्यूज़ आपके लिए है। वोडाफ़ोन ने एक नया प्रीपेड प्लान लांच कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वोडाफ़ोन का अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज पैक है। ]हाल ही रिलायंस जिओ ने अपना नया पैक 199 और 299 रुपये वाले दो पैक लांच किया ,जिन्हे कंपनी ने हैप्पी नई ईयर 2018 नाम दिया। जिसमे उसने अनलिमटेड कॉल्स के साथ 1. 2 जीबी डाटा 28 दिनों तक के लिए है।
यह भी पढ़े -Reliance Jio का नया रीचार्ज प्लान ,HAPPY NEW YEAR OFFER
वोडाफोन भी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तरह रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए मार्केट में अपना सबसे सस्ता पैक लांच कर दिया है। वोडाफोन कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहको के लिए 198 रुपये वाला नया रिचार्ज पैक लेकर आया है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉल्स ,एसटीडी कॉल्स और अनलिमटेड डाटा की सुबिधा दी जाएगी।
वोडाफोन 198 पैक पूरी जानकारी -
इस पैक में आपको रोजाना 1 जीबी 4 जी डाटा या 3 जी डाटा दिया जायेगा इसके अलावा अनलिमटेड लोकल कॉल्स और एसटीडी कॉल्स की सुबिधा मिलेगी। मतलब है की कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 100 sms की सुविधा मिलती रहेगी। इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों तक की होगी इस वोडाफोन के नए रिचार्ज पैक की कीमत सिर्फ 198 रूपए होगी।
अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है। हमारे फेसबुक पेज को लिखे करना न भूले।
No comments:
Post a Comment