नमस्ते दोस्तों , आज आपके के लिए गुड न्यूज़ लेके आयी हूँ ,जी हा ,ये न्यूज़ उनके लिए है जो रिलायंस जिओ यूज़ करते है। रिलायंस जिओ इस नई ईयर कुछ धमाके दार प्लान लांच करेगा।
तो चलिए शुरू करते है - जानते है वो प्लान है क्या ?😊
जी है दोस्तों ,जिओ ने अपने ग्राहको के लिए दो नए सस्ते प्लान किया है ,इनमे से एक 199 रुपये है , और दूसरा 299 रुपये का। चलिए जानते है इन प्लान के डिटेल।
- सबसे पहले बात करते है नए प्लान 199 रुपये - इस प्लान में ग्राहको को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 1. 2 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक मिलेगी। इसका मतलब है ,कि ग्राहको को कुल 33 . 6 जीबी डाटा मिलेगा। मुफ्त वॉइस कॉल के अलावा जिओ प्लान के अन्य फायदे भी इस रिचार्ज पैक के साथ मिलेंगे।
"199 रूपये वाला प्लान -1. २ जीबी 4 जी डाटा(कुल मिला कर डाटा 33 . 6 जीबी ) ,फ्री sms ,और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों तक मिलता रहेगा। "
- अब दूसरा नया प्लान 299 रूपये की बात करते है - इस प्लान में ग्राहको को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक की होगी।
"299 रूपये वाला प्लान - 2 जीबी डाटा ,फ्री sms ,अनलिमिटेड कॉल्स 28 दिनों तक मिलता रहेगा। "
डाटा की सीमा ख़तम होने पर 128 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। दोनों प्लान के फायदे एक जैसे है।
अब आप अपने अपनी गर्लफ्रेंड का रिचार्ज कराये वो भी बिना किसी हिचकिचाहट के। 😃
अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड का रिचार्ज करावा सके। 😊
और कमेंट करके जरूर बताये और हमरे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दे। 👍
धन्यवाद !!!!!!!!!👍👍👍👍
No comments:
Post a Comment