Subscribe My YouTube channel

Friday, 29 December 2017

Airtel सिर्फ 93 रूपये में दे रही है अनलिमिटेड काॅल्स अाैर 1जीबी 4जी डाटा



bindass sikhoo


अगर आप एयरटेल यूजर है ,तो आपके लिए ये न्यूज़ बड़े काम की है।  जी हाँ ,एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए सस्ते प्लान को लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जिओ को चुनौती देने के लिए पहले वोडाफ़ोन ,फिर आईडिया और अब एयरटेल ने सस्ता प्लान लॉन्च किआ है। एयरटेल  ने इस बार 93 रूपये का कालिंग और डाटा बेनिफिट वाला प्लान पेश किआ है। एयरटेल कंपनी ने रिलायंस जिओ के 98 रूपये वाले रिचार्ज प्लान के जवाब में अपना 93 रूपये रिचार्ज प्लान को पेश किआ है।

एयरटेल के इस नए 93 रूपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड  लोकल कॉल्स और एसटीडी कॉल्स की सुविधा दी जाएगी। एयरटेल ग्राहकों को रोमिंग में  भी मुफ्त कॉल्स की सुविधा मिलेगी।और इस प्लान में यूजर को 1 जीबी  3 जी / 4 जी डाटा की सुविधा दी जाएगी और साथ में  ही यूजर को हर दिन 100 sms मुफ्त दी जाएगी। एयरटेल के इस नए रिचार्ज पैक की वैधता 10 दिनों की होगी। 

यह भी पढ़े - Reliance Jio का नया रीचार्ज प्लान ,HAPPY NEW YEAR OFFER

 वही दूसरी तरफ ,रिलाइंस जिओ के 98 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करे तो ,इस प्लान में जिओ ग्राहको को अनलिमिटेड लोकल कॉल्स और एसटीडी कॉल की सुविधा और साथ  में  रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में इस्तेमाल करने के लिए 2 . 1 जीबी डाटा और 140 sms मुफ्त दी जाती है। जिओ के इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। 

एयरटेल ने हाल ही में अपने 349 और 549 वाले प्लान की  लिमिट बढ़ा दी है। 349 वाले प्लान में हर रोज 2  जीबी डाटा के साथ कुल 56  जीबी डाटा मिलता है  और  साथ में ही अनलिमिटेड कॉल्स  मिलता है।  वही 549 वाले प्लान में यूजर 2 . 5 जीबी डाटा हर रोज मिलता था अब 3 जीबी डाटा हर रोज मिलता है और साथ में भी अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 

यह भी पढ़े -Idea का 309 रूपये वाला पैक हुआ अब और भी लाभदायी,अब हर राेज 1.5जीबी डाटा(42जीबी डाटा) 


अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये। 

और साथ में ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।









 

No comments:

Post a Comment