Subscribe My YouTube channel

Monday, 27 November 2017

Why We Shout in Anger: गुस्से में हम चिल्लाते क्यौ है? : Motivational Story


नमस्ते  दोस्तों ,आज आप लोगों के साथ मै एक मोटिवेशन स्टोरी शेयर करने जा रही हूँ ,हाँ आज मै अपने इस पोस्ट में एक बहुत अच्छी मोटिवेशनल स्टोरी  जो गुस्से के बारे में शेयर करुँगी।



bindasssikhoo



गुस्सा - पहले हम बात करते है ,गुस्से के बारे ।

गुस्सा हम सभी में नेचुरल है। चाहे वो ह्यूमन हो या जानवर हो। सबमे नेचुरल है गुस्सा बात छोटी हो या बड़ी गुस्सा आ ही जाता है और गुस्से में हम अक्सर चिल्लाने लगते है। मेरी ये पोस्ट इसी के बारे में है ,कि हम सब गुस्से में चिल्लाने क्यूँ लगते है ?  मै एक छोटी सी स्टोरी शेयर कर रही हूँ । 

 एक बार की बात है ,एक सन्त जो नदी का दौरा करने के बाद स्नान करने नदी में गए। उन्होंने नदी के किनारे परिवार के सदस्यों का समूह पाया ,जो एक -दूसरे पर गुस्सा करके चिल्ला रहे थे। 

 वे अपने शिष्यों के तरफ मुड़े और उनसे मुस्कुरा कर पूछा ,कि  लोग गुस्से में एक -दूसरे पर चिल्लाते क्यूँ है ?

सारे शिष्य थोड़ी देर सोचने लगे,फिर उनमें से एक ने जवाब दिया ,क्योँकि हम अपना आपा (शांत )खो देते है। इसलिए हम चिल्लाते है। 

 लेकिन ,जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के पास है तो क्या आपको चिलाना चाहिए ? आप उसे बता सकते है , नरम स्वभाव से की  आपको क्या कहना है- सन्त ने कहा। 

 शिष्यों ने कुछ और भी उत्तर दिये ,लेकिन अन्य शिष्यों से कोई भी संतुष्ट नहीं हुआ। 

 आखिरकार संत ने समझाया ,जब दो लोग एक -दूसरे से नाराज या गुस्सा होते है ,तो उनका दिलो  में बहुत दुरी होती है। उसी दुरी को कवर करने के लिए उन्हें एक -दूसरे को  सुनने के लिए चिलाना होगा। वे गुस्सा कर रहे है ,उसे मजबूत करने के लिए उस दुरी को कवर करने के लिए चिलाना होगा। 


जब दो लोग प्यार करते है। तो क्या होता है ?वे एक -दूसरे पर चिलाया नहीं करते है ,बल्कि आराम से बात करते है ,क्योंकि उनके दिल एक -दूसरे के करीब होते है | उनके बीच दुरी या तो होती नहीं है या बहुत काम होती है। 

अंत में संत ने कहा ,जब वो एक -दूसरे से और भी अधिक प्यार करते है ,तो क्या होता है ? वे बात नहीं करते है ,बल्कि फुसफुसाते है ,और वे प्यार में एक -दूसरे के और भी पास आ जाते है। 

मोरल ऑफ़ द स्टोरी 

इसलिए जब आप गुस्सा (नाराज ) होते है ,तो अपने दिलो को एक -दूसरे से अलग (दूर )  न होने दे। ऐसे शब्दो का प्रयोग कभी न करे जो आपको एक -दूसरे से और अधिक दूर कर दे। और एक दिन ऐसा आएगा जब दूरिया इतनी बढ़ जाएगी की आपको वापस आने का कोई भी रास्ता नहीं मिलेगा। 

तो यही है स्टोरी की हमे सबसे अच्छे  से बात करनी चाहिए चाहे आप कितना गुस्सा क्योँ न हो ,हमे गुस्से में किसी के ऊपर चिलाना नहीं चाहिए। 


अगर आपको मेरी ये मोटिवेशनल स्टोरी अच्छी लगी होतो तो कम्मेंट करके जरूर बताये। 👇👇👇👇

और हमारे फेसबुक पेज लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे। 👍👍👍

धन्यवाद !!!!!!!!!😍😍😍😚😚






















 
 


No comments:

Post a Comment