Subscribe My YouTube channel

Sunday, 19 November 2017

Whatsapp Par Bheje huye Message Ko Aise Kare Hide Ya Delete?



HOW TO RECALL YOUR WHATSAPP MESSAGE FEATURE





नमस्ते दोस्तों ,आज आपको मै अपने इस आर्टिकल में ये बताऊगी कि व्हाट्सएप्प पर भेजें हुए मैसेज को कैसे हाईड (गायब ) करे ?

दोस्तों ,मै आपसे उस फीचर के बारे में बात कर रही हूँ ,जो व्हाट्सएप्प ने हाल ही में लॉन्च किया है। हम बात कर रहे है ,व्हाट्सएप्प के नए फीचर "डिलीट फॉर एवरीवन" की। व्हाट्सएप्प ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर सभी के लिए जारी कर दिया है।

यह फीचर तभी काम  करेगा ,जब दोनों यूजर के पास व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट वर्जन हो।

नए फीचर डिलीट फॉर एवरीवन आने के बाद यूजर किसी के भेजे गए मैसेज को ना केवल अपने फ़ोन से डिलीट कर पाएंगे ,बल्कि मैसेज पाने वाले यूजर के भी फ़ोन से मैसेज डिलीट हो जायेगा। डिलीट फॉर एवरीवन के अलावा यूजर डिलीट फॉर मी ऑप्शन भी देख पाएंगे।

यह ऑप्शन केवल उनलोगो के लिए है जो मैसेज को केवल अपने फ़ोन से डिलीट करना चाहते है डिलीट किये गए मैसेज की जगह लिखा  "This Message Was Delete "होगा।

व्हाट्सएप्प का ये नया फीचर मैसेज भेजने के 7 मिनट के अंदर ही काम करेगा। इसके बाद मैसेज को डिलीट करना संभव नहीं होगा। इसके बाद केवल डिलीट ऑप्शन की काम करेगा।

व्हाट्सएप्प में भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने के स्टेप्स :


  1. सबसे पहले किसी भी चैट में जाए। 
  2. अब जिस मैसेज को डिलीट करना,उसे सेलेक्ट कर ले। 
  3. इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे ,डिलीट पर टैब करे। 
  4. अब पॉप-अप में दिख रहे तीन ऑप्शंस में से डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन चुने। 

नोट : आप कई सारे मैसेज को भी एक साथ सेलेक्ट कर ,डिलीट कर सकते है। नया फीचर पिक्चर ,वीडियो ,जिफ ,वॉइस मैसेज ,कांटेक्ट ,फाइल ,लोकेशन,और व्हाट्सएप्प पर स्टेटस रिप्लाई के साथ काम करेगा।

अगर आपके लिए मेरी ये पोस्ट अच्छी और हेल्पफुल लगा हो तो ,कमेंट करके जरूर बताये। और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे ,और ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। 

धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!
















No comments:

Post a Comment