Subscribe My YouTube channel

Saturday, 18 November 2017

Reliance Jio Number Par Free Caller Tune Kaise Active Kare?

HOW TO ACTIVE FREE CALLER TUNE IN RELAINCE JIO NUMBER.






हैल्लो दोस्तों ,आज आपको मै अपने इस पोस्ट  में ये बताऊगी ,कि अपने रिलायन्स जिओ नम्बर पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे एक्टिव करे।

दोस्तों ,जैसा की  हम सब जानते है ,की अब रिलायंस जिओ की कोई भी सेवा मुफ्त में नहीं मिल रही। हम सब को जिओ सेवा ऑफर के लिए भुगतान करना पड़ता है। लेकिन यहाँ हम जिओ की एक ऐसी सेवा के बारे में बात कर रहे है ,जो पहले दिन से लेकर अब तक मुफ्त में उपलब्ध है जिसके लिए हमे कोई भी भुगतान नहीं करना है ,चलिए बताते है वो सेवा है क्या। जी हम बात कर रहे है ,जिओ ट्यून की।

जिओ ट्यून वैल्यू एडेड सर्विस है ,जिसके हेल्प से जिओ यूजर अपने पसंदीदा गाने या म्यूजिक को कॉलर ट्यून के तौर पर अपने फ़ोन में सेट कर सकता है। 

जिओ ट्यून सेट करने के लिए -

 जिओ ट्यून सेट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले या एप्प स्टोर से जिओ म्यूजिक डाउनलोड कर सकते है,अब एप्प को ओपन करके अपने पसंद की कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है।

एप्प के जरिये सेट करने के दो तरीके है -

  • गाने के कैटेगोरी पेज पर दायी तरफ नज़र आ रहे तीन डॉट वाले ड्राप डाउन वाले मेनू  पर क्लिक करे ,फिर'Set As Jio Tune' को सेलेक्ट करे | 
  • दूसरा तरीका ,आप चाहे तो ,प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के निचले हिस्से में नज़र आ  रहे 'Set As Jio Tune' बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते है। 

जिओ म्यूजिक में उपब्लध सभी गाने को सेट कर सकते है।


जिओ ट्यून एक्टिव करने के और भी तरीके -

आपको करना है ,ये अपनी पसंद के गाने के पहले तीन वर्ड को 56789 पर एस एम  एस कर सकते है ,इसके बाद आपको एक एसएमएस  मिलेगा। उसमे तीन वर्ड वाले गाने के विकल्प होंगे। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके ट्यून को सेट कर ले -


  • आप चाहे तो अपने पसंद की सिंगर ,सिनेमा ,एल्बम के गाने को सेट कर सकते है। इसके लिए Singer<singer name> या  Movie <movie name> ,Album <album name> 56789 पर एसएमएस करना है। 
  • सिर्फ JT लिखकर 56789 को एस एम एस करने पर किसी खास गाने को ट्यून सेट कर सकते है। 


यह हर जिओ ग्राहक के लिए फ्री में उपलब्ध है आप चाहे जितनी बार ट्यून को बदल सकते है।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो ,तो कमेंट करके जरूर बातये ,और हमारे ब्लॉग फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दे. और ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। 



धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


















No comments:

Post a Comment