नमस्ते दोस्तों ,आज मै आपको अपने इस पोस्ट में एक छोटी सी मोरल (सीख देने ) स्टोरी शेयर करने जा रही हूँ। मुझे नहीं पता आप इससे क्या सिखते है ,या आप क्या सोचेंगे ? लेकिन मुझे ये छोटी सी स्टोरी बहुत अच्छी और अच्छी चीज सिखने को मिला। मुझे उम्मीद है आपको भी ये स्टोरी अच्छी लगेगी।
तो चलिए शुरू करते है -
एक समय की बात है ,एक आइलैंड था। जिसमे बहुत सारी फीलिंग्स रहती थीं ,जो ये है -ख़ुशी,दुःखी ,प्यार ,ज्ञान ,घमंड और अमीरी और बहुत से थे। एक दिन अचानक आइलैंड डूबने लगा ,तभी सभी फीलिंग्स अपने अपने लिए नाव बनाकर वह से जाने लगे। लेकिन प्यार (लव ) वही रुका रहा।
प्यार (लव ) ऐसा अकेला फीलिंग्स था ,वही रुका रहा.वो वहा आखिरी समय तक रुका रहना चाहता था,लेकिन तभी आइलैंड लगभग डूबने ही वाला था। तभी प्यार (लव )ने मदद मांगने का निर्णय किया।
तभी अमीरी वहा से अपने बड़े और शानदार नाव से गुजर रहा था ,तब प्यार (लव ) ने अमीरी से पूछा ,अमीरी क्या तुम मुझे अपने साथ ले के जा सकते हो ? तब अमीरी ने जवाब दिया ,नहीं मै तुम्हे अपने साथ नाव में नहीं ले जा सकता हूँ। क्योकि मेरे नाव में बहुत सा पैसा और हीरे जौहरत है इसलिए मेरे नाव में तुम्हरे लिए जग़ह नहीं है|
तभी वहा से अपने नाव से जा रहे "घमंड " से पूछा ,क्या तुम मुझे अपने साथ ले के जा सकते हो ?तब घमंड ने जवाब दिया ,नहीं मै तुम्हे अपने साथ नहीं ले जा सकता हूँ क्योकि तुम भीगे हुए हो इससे मेरे नाव को नुकसान पहुँच सकता है |
उदासी भी वही से गुजर रहा था ,तभी प्यार ने उससे पूछा ,उदासी क्या तुम मुझे अपने साथ ले जा सकते हो ?
तभी उदासी ने कहा ,प्यार (लव) मुझे माफ़ कर दो मै बहुत दुखी हूँ ,मुझ अकेला रहने दो।
तभी ख़ुशी वहा से गुजर रहा था,ख़ुशी इतना ख़ुशी था की उसने प्यार (लव) की आवाज ही नहीं सुनी।
तभी एक आवाज आती है ,आओ प्यार(लव) मै तुम्हे अपने साथ लेके चलता हूँ। वह कोई बड़ा था जिसे प्यार ने पहचाना नहीं ,लव इतनी खुसी में था कि उसने पूछना ही भूल गया की वे कहा जा रहे है | जब वे सेफ जगह पर पहुँच गए तो अपने रास्ते चला गया। जब लव को अहसास हुआ की उसने उससे पूछा ही नहीं वह कौन है| और उसका धन्यवाद करना भूल गया है।
तब उसने ज्ञान से पूछा "की मेरी मदद किसने की "?
तब ज्ञानने कहा ,"वह समय था। "
तब उसने पूछा समय ने मेरी मदद को की ? तब ज्ञान ने बहुत प्यारी बात कही ,"क्योंकि तुम बहुत कीमती हूँ।"
" इस स्टोरी से हमे ये सिखने को मिलता है ,कि हमारे लाइफ में कितनी भी उतर चढ़ाव आये कितने भी ख़ुशी,दुखी धन दौलत ,घमंड आये लेकिन हमे हमारे जो प्यारे है जिन्हे हम लव या प्यार करते है उन्हें कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जो हमारे प्यारे है उन्हें हमेशा टाइम देना चाहिए ,चाहे वो जो भी हो | "
उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी और सिखने को मिला होगा ,अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो सब्सक्राइब और कमेंट करके बताये कैसा लगा। और फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूले।
धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment