Subscribe My YouTube channel

Friday, 10 November 2017

Facebook Me Ek Sath FriendRequests Ko Kaise Accept Aur Reject kare?



facebook me friend request ko ek sath aise accept ya reject kare





नमस्ते दोस्तों ,आज मै आपको अपने इस आर्टिकल में ये बताने वाली हूँ। कि फेसबुक में एक साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट्स कैसे एक्सेप्ट या रिजेक्ट करें ? फ्रेंड्स  मैंने देखा है ,कि अक्सर सब ये क्वेश्चन करते है कि कैसे फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट या रिजेक्ट करे। तो आज मै ये बताने वाली हूँ।

 ऐसे बहुत से लोग होते है,जो फेसबुक पे अपना बिज़नेस करते है,तो वो बहुत लोगो को अपने फेसबुक आईड से बहुत लोगो को जोड़ना चाहते है तो ऐसे में उनके पास टाइम होता की वो एक -एक आईडी चेक करे। तो ऐसे में ये ट्रिक उनके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा।
एक और बात क्लियर करना चाहती हूँ ये कोई हैकिंग ट्रिक्स नहीं है ,ये फेसबुक की लीगल मेथड है | तो आप बिना किसी टेंशन के ये मेथड यूज़ कर सकते है। और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते है।

तो टाइम वेस्ट ना करते हुए चलिए जानते है ,

 नीचे के स्टेप्स को फॉलो करिये -

Step 1 : मुझे उम्मीद है ,आप सभी Chrome Browser यूज़ करते होंगे। और अगर नहीं करते तो ,गूगल से डाउनलोड कर ले|  तो अब आप अपने Chrome Broswer को ओपन करे और यहाँ पर         add chrome extension   क्लिक्स करे।

Step 2: Extension को Successfully ADD करने के बाद ,अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे और अपने Friends Requests के पेज को ओपन कर ले।

tips and tricks

Step 3: अब आप टॉप में राइट में Facebook Social Toolkit का Extension शो हो रहा होगा ,उस Extension पर क्लिक करिये।
tips and tricks

कुछ इस तरह शो होगा।

Step 4: Extension पर  Click करते ही आपको एक फेसबुक का टूलकिट का बॉक्स ओपन होगा ,जिसमे आपको Accept and Reject Requests At Once ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। इसमें से कुछ फ्री होंगे और कुछ Permium होंगे।
tips and tricks




Step 5: अब आप जैसे ही ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो ओपन होगा। एक छोटा सा टूलबॉक्स ओपन होगा उसमे दो ऑप्शन होंगे 1.ACCEPT ALL    &   2.REJECT ALL.
.
अब आप अपने हिसाब से जिस Option  पे क्लिक करना होगा कर लीजिये .
tips and tricks
 अब आपके Friends Requests  या  तो एक साथ Accept  हो जाएगी या Reject हो जाएगी।
नोट : आप  एक साथ केवल 50 friend Requests ही  Accept या  Reject ही कर सकते है। 


तो दोस्तों उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा ,अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बातये ,सब्सक्राइब करना न भूले और फेसबुक पेज पेज को लाइक करना न भूले |



 धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!










No comments:

Post a Comment