हैल्लो दोस्तों ,आज आपको मैं अपने इस आर्टिकल में ये बताऊगी की कैसे सर्च में पोस्ट टाइटल के बाद ब्लॉग नाम (टाइटल )को कैसे सेट करेंगे ? और ये भी बताऊगी की क्यों जरुरी है।
SEO के लिए ब्लॉग पोस्ट टाइटल और पोस्ट टाइटल दोनों बहुत महत्वपूर्ण होते है ,अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Success कराना चाहते या सर्च इंजन से अपने ब्लॉग पे अच्छी Trafficking पाने के लिए आपको ये SEO Optimization करना होगा।
इससे आपके ब्लॉग को Trafficking मिलने में हेल्प होगी।
तो टाइम न Waste करते हुए जानते है की कैसे सेट करेंगे ,नीचे के इन स्टेप्स को फॉलो करे -
Google Search -Post Title Ke Baad Blog Title ko Kaise Show Kare-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर में लॉगिन करना होगा ,और अपने ब्लॉगर के Dashboard में जाईये।
Step 2 : फिर ब्लॉगर के Template में जाईये ,अब उसके Edit HTML पर जाईये।
Step 3: अब HTML Code Editor में इस Code को सर्च करे। (CTRL+F दबा कर सर्च बॉक्स में सर्च करे )
<title><data:blog.pageTitle/></title>
Step 4: अब code मिलने पर उस Code को Delete कर दे ,और अब निचे दिए गए Code को उस जगह Paste कर दे।
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<title><data:blog.pageName/> | <data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageTitle/></title> </b:if>
Step 5: अब Code को Paste करने के बाद टेम्पलेट को Save कर दे।
अब आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देखे Post Title पहले और BlogTitle बाद में आने लगेगा।
अगर हमारी ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ है ,तो कमेंट करके जरूर बातये।
और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को LIKE जरूर करे।
धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment