नमस्ते दोस्तों ,आज आपको मै अपने इस आर्टिकल पर ये बताऊगी कीं कैसे अपने एंड्राइड फ़ोन पर एयरटेल की 4G VoLTE की सेवा को एक्टिव कर सकते है।
और ये भी बताऊगी की 4G VoLTE सेवा होती क्या है ? और एक्टिव करने से पहले कुछ जरुरी बाते भी बताऊगी | अगर आप यह सेवा यूज़ करना चाहते है तो आपको ये बाते जानना जरुरी है।
तो चलिए शुरू करते और जानते है -
एयरटेल ने बीते सोमवार को 4G VoLTE सेवा शुरू करने का ऐलान किया था ,पहले यह सेवा केवल मुंबई में उपलब्ध थी।
अब आप सोच रहे होंगे कि 4G VoLTE ये सेवा होती क्या है ? तो चलिए बताते है -
यह एक 4जी LTE तकनीक है ,जिसमे इंटरनेट डाटा के जरिये वॉइस कॉल की क्वॉलिटी को बेटर हो जाती है। इंडिया में इस तकनीक को लाने वाली एयरटेल दूसरी टेलीकॉम कंपनी है। रिलायंस जिओ पहली टेलीकॉम कंपनी है।
एयरटेल कंपनी ने कहा है ,कि वह ग्राहकों से VoLTE सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं वसूलेगी।
Airtel VoLTE सेवा यूज़ करने से पहले जरुरी बातें -
- सबसे पहले आपको https://www.airtel.in/volte/ वेबसाइट पर जाकर ये चेक कर ले ,कि आपका फ़ोन इस फीचर के लिए उपलब्ध है या नहीं।
- हो सकता है ,आपको अपने मोबाइल को अपडेट करना पड़े।
- इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपके पास 4 जी सिम होना जरुरी है।
4 जी VoLTE सेवा को एक्टिव करे -
- सबसे पहले ये सुनिश्चित कर ले आपके फ़ोन पर VoLTE Voice कालिंग फीचर एक्टिव है या नहीं।
IOS Device के लिए : Setting >> Mobile Data >> Mobile Data Options >> 4G Enable >> Turn on Voice and Data पर जाये।
एंड्राइड Device के लिए : Setting >> Mobile Network >> Turn on VoLTE Call.
- अगर आप ड्यूल सिम मोबाइल यूज़ करते है ,तो आप एयरटेल सिम को उस स्लॉट में डाले ,जो डाटा छमता और 4 जी /3 जी /2 जी (ऑटो ) नेटवर्क मोड के साथ आता है। इसके लिए सेटिंग में जाये ,फिर सिम नेटवर्क पर जाये ,अब Preferred network type को Choose करे फिर 4 जी /3 जी /2 जी।
नोट - सेटिंग की प्रोसेस हर मोबाइल में अलग होती है ,अगर आपको प्रॉब्लम आ रही है। तो एयरटेल की ग्राहक सेवा नम्वर 121 पर कॉल करके अपनी प्रॉब्लम दूर कर सकते है।
उम्मीद है ,कि इस प्रोसेस के बाद आपके फ़ोन में 4G VoLTE सेवा एक्टिव हो गयी होंगी।
अगर आपके लिए मेरी यह पोस्ट हेल्पफूल रहा होतो कमेंट करके जरूर बताये। और हमारे फेसबुक पेज को लाइक और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।
धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment